कुमार इंदर, जबलपुर: डिंडौरी हादसे पर मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने शोक जताया है। मंत्री राकेश सिंह ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि डिंडौरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। यह हादसा शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में देर रात हुआ है। जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान
डिंडौरी हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। PMO India ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक