कुमार इंदर, डिंडोरी/जबलपुर। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नर्मदा नदी पूरे उफान पर है और उसका तेज बहाव अब जोगी टिकरिया पुल के ऊपर से गुज़र रहा है। नर्मदा की धाराएं सड़क पर बहने लगी हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

केवल नर्मदा ही नहीं, बल्कि जिले की अन्य सहायक नदियां सिवनी, चकरार और बुढनेर भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई ग्रामीण इलाकों का मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। लोग घरों में कैद हैं और खेत-खलिहान पानी से लबालब भरे हैं। जोगी टिकरिया पुल पर बहते पानी का दृश्य भयावह है।

ये भी पढ़ें: हादसे का इंतजार! खंडवा के मातपूर-पिपलिया गांव में नदी नाले उफान पर, जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे

स्थानीय प्रशासन ने इस मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वह जलस्तर कम होने तक इस रास्ते से न गुजरें। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन अगर बारिश यूं ही जारी रही तो संकट और गहराता जाएगा।

ये भी पढ़ें: शहडोल में बारिश ने मचाई तबाही: गुरुद्वारा के पास मकान ढहा, कई घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H