दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बयान सामने आया हैं। उन्होंने आतंकियों को अपना कहकर संबोधित किया है। पूरा बयान सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
दरअसल, बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिन पहले डिंडोरी के अमरपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की। वहीं मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते समय उनकी जुबान फिसल गई और वे आतंकियों को हमारा कह बैठे।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने किया भारतीय सेना का अपमान, कहा- ‘देश की सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक’
फग्गन कुलस्ते ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर से मोदी जी ने जवाब दिया। इस देश के लिए और समाज के लिए उसकी पूरी क्षमता से सेना की, हम उसकी बहुत सराहना करते हैं, इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय है। भारत के लिए कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।’
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, मंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ लगाई है एसएलपी
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ‘दुर्भाग्य से हमारे मंत्री ने कुछ बोला है, मैं उसे देखा नहीं हूं, परंतु जिन लोगों ने इस देश के लिए देश की सुरक्षा में हमारी बहनों के लिए उनका बदला लेने का काम किया है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि ये देश के सम्मान का विषय है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें