दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। आदिवासी जिला डिंडोरी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस विरोध प्रदर्शन की भेंट चढ़ गया। आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने इस पर एतराज जताते हुए कड़ी निंदा की है।

MP स्थापना दिवस स्पेशल: ग्वालियर का मोती महल… जहां आजादी के बाद बैठती थी मध्यभारत की विधानसभा, पहले मुख्यमंत्री ने यहां ली थी शपथ

दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से बांटे गए आमंत्रण कार्ड में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्योहार और नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस का नाम नहीं था। जिसके बाद मामला गर्मा गया। इस बात से बौखलाए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने पहले मंच से अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई।

MP Politics: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासी जंग, सांसद राकेश सिंह बोले- चुनाव आते ही उन्हें हिंदुत्व याद आता है, इधर दिग्विजय के पोस्टर वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने कसा तंज

इसके बाद मंच के आगे गेट के पास कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किए जाने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

माली, बेरोजगारी और सियासी हलचलः एमपी सरकार के बेरोजगारों को ‘माली ट्रेनिंग प्रोग्राम’ पर कांग्रेस का हमला, बोली- बेरोजगारों को ठगने का नया पैंतरा

इधर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर एतराज जताते हुए निंदा की है। वहीं राज्यसभा सांसद के निंदा किये जाने पर डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम लेना है और कांग्रेस का काम देना है।

MP में बिजली के खंभे पर चढ़े कांग्रेस विधायक: बिजली सप्लाई के कटे कनेक्शन को फिर से जोड़ा, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus