दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिलें में पिछले 24 घंटे में पांच सड़क हादसे हुए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर इन दुर्घटनाओं की जांच शुरू कर दी हैं।

डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्का और खेरदा दो अलग अलग जगहों में सड़क हादसे हुए। जिसमें सक्का में दो बाइक की भिड़ंत में पहर सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वही सुबह सुबह खेरदा में बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी थी। जिसमें महिला ने दम तोड़ दिया। इन दोनों मामलों में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Narmadapuram में बड़ा हादसा: एक ही परिवार के 7 बच्चे नर्मदा नदी में डूबे, 6 का रेस्क्यू, एक की तलाश जारी…

वहीं जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर मनीष ठाकुर का कहना है कि कल रात से अब तक कुल पांच सड़क हादसे हुए है। जिनमें दस लोग घायल हुए और दो ने दम तोड़ा है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि सक्का में पहर सिंह नामक की मौत हुई है। वहीं सुबह करीब पांच बजे खेरदा में बाइक की टक्कर से एक महिला की जान गई है। दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है, फिलहाल विवेचना जारी है।

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटनाः पिता ने तीन बच्चियों के साथ खाया जहर, पिता और दो मासूम बच्चियों की मौत, एक गंभीर, मृतक हरियाणा से आया था अपने ससुराल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H