दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के जिला डिंडोरी में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले भाजपा पार्टी को झटका लगा है. भाजपा की आदिवासी नेत्री और पूर्व जिला मंत्री शक्ति परस्ते ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब शक्ति परस्ते ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस सहायता केंद्र में पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली.

शक्ति परस्ते के इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में उल्लेख है कि शक्ति परस्ते वार्ड क्रमांक 1 की सक्रिय कार्यकर्ता रही है. अपनी स्वेच्छा से पार्टी से प्राथमिक सदयस्ता से इस्तीफा दे रही है. त्यागपत्र भाजपा जिला अध्यक्ष को प्रेषित किया गया है.

सबसे कम बेरोजगारी दर में दूसरे नंबर-2 पर MP: 5वीं तक पढ़े लोगों में बेरोजगारी दर सबसे कम, ग्रेजुएट्स अधिक बेरोजगार, CMIE की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लल्लूराम डॉट कॉम ने शक्ति परस्ते से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 1 से टिकिट को लेकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, रास्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा के जिला महामंत्रियों सहित सभी से बात की. लेकिन कोई रिस्पोंस उन्हें नही मिला. जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

एमपी में अब बिना आईडी गरबा में नो एंट्रीः संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बोली- गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बने, संगठनों को आइडेंटी कार्ड के बिना प्रवेश नहीं देने की नसीहत दी

माना जा रहा है कि शक्ति परस्ते भाजपा पार्टी से नगर परिषद डिंडोरी के लिए वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद की टिकिट की मांग कर रही थी. अब तक शक्ति परस्ते को लेकर पार्टी ने कोई विचार नहीं किया है. जिसके चलते शक्ति परस्ते नाराज चल रही है. इस मामले में जिला भाजपा पार्टी ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी पार्टी ने नहीं दी है. शक्ति परस्ते ने आज गुरुवार को कांग्रेस सहायता केंद्र में पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus