दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम और कांग्रेस के ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के बीच जमकर बहस हो गई। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।  

फांसी के फंदे पर झूला बुजुर्ग: खुदकुशी से पहले डाला वीडियो स्टेटस, 3 लोगों को बताया जिम्मेदार, सुसाइड नोट भी छोड़ा

दरअसल कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम कुछ ग्रामीणों की समस्या लेकर जिला पंचायत सी ई ओ से मिलकर वापस लौटे थे। वहीं बाहर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते रोजगार सहायकों की समस्या सुन रहे थे। इसी बीच विधायक ओमकार मरकाम से सवाल किया जाने लगा कि आपने रोजगार सहायकों की मांग को विधानसभा में रखा या नही और विधायक सफाई देते नजर आए। विधायक ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाए ।और किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मां नर्मदा की परिक्रमा पर बनेगी फिल्म: MP के अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा आएंगे नजर, रामायण में भगवान हनुमान का निभा चुके हैं रोल

कांग्रेस विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद रोजगार सहायकों को बीच में मामला शांत करवाने के लिए आना पड़ा। इसी दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus