दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में यातायात व्यवस्था दुरुस्त चल रही है तो हम कहेंगे नहीं..! इसकी वजह जानने के लिए आपको यह खबर पढ़नी बेहद जरूरी है। बेहिसाब सवारियों से भरी तूफान गाड़ी सड़क पर जिस फर्राटे से भाग रही है, उसे देख यही लगता है कि वाहन चालक या तो यातायात नियमों से अंजान है या उसे यातायात विभाग का पूरा सपोर्ट है। जिसके चलते क्षमता से अधिक वाहन में सवारी भरकर रोड़ पर फर्राटे भर रहा है।

यह नजारा मुड़की मार्ग से डिंडोरी शहर के बीच का है। जहां क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर तूफान वाहन तेजी से जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा है। तूफान के पीछे की तरफ पुरुष वर्ग की सवारी महज हाथों के सहारे लटकी हुई है, अगर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ता है तो तय मानिए की हादसे में कई जिंदगियां तबाह हो जाएगी। इसे देख भले ही यातायात विभाग अनदेखा कर दे लेकिन मीडिया के कैमरे में रोजाना यह दृश्य कैद होते है, लेकिन चालानी कार्रवाई से अधिक कुछ होता नहीं है।

भोपाल एयरपोर्ट रोड पर एक और हादसा: दो कार आपस में टकराई, दोनों वाहन चालकों को आई मामूली चोटें

सोमवार की सुबह ही डिंडोरी नगर के निजी स्कूल के सामने यातायात पुलिसकर्मी हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से अभिभावकों को फूल देकर सम्मानित करती है, ताकि अन्य लोगों में भी हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता आए। वहीं दोपहर का नजारा मुड़की तिराहा से ओवरलोड तूफान वाहन का सामने आने के बाद लगता है कि ट्रैफिक पुलिस का कोई खौफ ओवर लोडेड वाहन चलाने वालों में जरा भी नहीं है।

कोर्ट परिसर के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग: आसमान तक छाया धुआं, फिर अचानक हुआ ब्लास्ट, देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

पहले भी हो चुके है कई हादसे

डिंडोरी जिले में सवारियों से भरी ओवरलोड वाहन के कई हादसे हो चुके है। बावजूद इसके न विभाग सबक ले रहा है और न ही वाहन चालक। शहपुरा थाना क्षेत्र में घटी घटना को याद कर आज भी ग्रामीण सहम उठते है, लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी सुधार की कोई गुंजाइश दिखाई न पड़ना यातायात विभाग की विफलता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m