दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में दिवाली की शाम जमीनी विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले और कोई नहीं बल्कि एक ही कुटुंब परिवार के बताए गए। जिन्होंने 20 एकड़ की जमीन हथियाने के लिए अपने ही रिश्तेदारों की कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से खेत पर ही घेराबंदी कर मौत के घाट उतार दिया। 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, बाकी 3 लोग फरार बताए जा रहे है। जिनकी तलाशी के लिए गाड़ासरई पुलिस सरगर्मी से लगी हुई है।
मासूम बच्ची ने दिवाली की शाम को ही अपने पिता को खो दिया है। जमीनी विवाद के चलते 20 से ज्यादा हत्यारों ने खेत मे घेराबंदी कर बच्ची कुसुमलता मरावी के दादा, पिता और 2 छोटे चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें दादा धर्मराज, पिता शिवराज और चाचा रघुराज ने दम तोड़ दिया और सबसे छोटे चाचा रामराज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP में ट्रिपल मर्डर: दिवाली पर पिता समेत दो बेटों की जमीनी विवाद में हत्या, फसल काटने के दौरान कुल्हाड़ी से किया हमला
हत्यारों को फांसी देने की मांग
अब कुसुम लता सरकार से मांग कर रही है कि उनके पिता की हत्या करने वाले सभी हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए अगर नहीं देते तो हमे दे दे फांसी। अब हमारी पढ़ाई का खर्च कौन उठाएगा। कुसुम लता ने बताया कि कोर्ट से हमने खेत का फैसला भी जीत लिया था। कुसुमलता ने बताया कि वे दो बहन और एक छोटा भाई है जिन्हें जीवनयापन की चिंता सता रही है।
ये भी पढ़ें: डिंडोरी ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा था मौत के घाट
डायल 100 को सूचना दी, लेकिन नहीं आये
वहीं इस पूरे घटनाक्रम की चश्मदीद मृतक धर्म सिंह मरावी के दूसरे बेटे रघुराज मरावी की पत्नी रोशनी ने भी हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग सरकार से की है। रोशनी ने पूरे घटनाक्रम कर बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि 70 एकड़ खेत का बंटवारा तीन भाइयों में हुआ था, जिसमें 20 एकड़ हमारे ससुर के पिता को मिली थी, लेकिन उस 20 एकड़ पर भी परिवार के लोग हथियाने में लगे थे। जिसके लिए 20 वर्षो से केस चल रहा था। केस जीतने के बाद हम लोग खेत मे बीज डाले थे और फसल की कटाई में लगे थे जो रोड किनारे था। हम लोगों ने डायल 100 को फोन कर सूचना दी लेकिन वो लोग नहीं आये। इस दौरान उन लोगों ने हमारे ससुर, जेठ, पति और देवर पर हमला कर दिया। बड़ी बेरहमी से वो लोग हमारे परिवार के लोगों को मार रहे थे। अपने बचाव के लिये ससुर और पति लोग भागे , लेकिन घेरकर उन्होंने मार दिया।
स्ट्रेचर पर लगे खून को साफ करवाया
5 माह की गर्भवती रोशनी मरावी ने बताया कि जब गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ देवर को लेकर गाड़ासरई के अस्पताल पहुंचे तो स्ट्रेचर में देवर को लेटाया गया। जहां से उन्हें डिंडोरी रेफर कर दिया गया। वहीं स्ट्रेचर पर खून लग गया जिसे अस्पताल वालों ने मुझसे साफ करवाया। मरने वालो में धर्मराज मरावी (60), शिवराज मरावी (30) रघुराज मरावी (27) है। वहीं रामराज मरावी (23) का इलाज जारी है। परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ितों के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक