स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टार खिलाड़ी रन मशीन कोहली का नाम दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है. कोहली ने अपने दम अकेले कई मैच भारत को जिताएं हैं. ऐसे में कोहली की बढ़ती उम्र के कारण टीम इंडिया विराट की तरह ही एक खिलाड़ी की खोज में है. हालांकि टीम इंडिया की इस खोज को दिनेश कार्तिक ने खत्म कर दिया है. दिनेश कार्तिक ने एक खिलाड़ी का नाम बताया है जो विराट कोहली की तरह ही टीम इंडिया को अकेले मैच जिता सकता है.

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने श्रेयस अय्यर का नाम लेते हुए कहा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से जैसा उसने प्रदर्शन किया है. आप उसका कॉन्फिडेंस देख सकते हैं. इस साल उसने 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह पहले विकेट पर सेट होने की कोशिश करता है. श्रेयस अय्यर स्पिन का शानदार खिलाड़ी है. वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की तरह बनना है. तो आपको 120-130 रन बनाकर नॉट आउट जाना है. कोहली ने बीते कई सालों में नाम और मुकाम बनाया है. श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली. वह भारत को उस स्थिति में ले गए, जहां से टीम इंडिया जीत सकती थी.

श्रेयस का लाजवाब प्रदर्शन

साल 2022 में श्रेयस अय्यर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए साल 2022 में वनडे क्रिकेट में अभी तक 721 रन बनाए हैं. इस साल वह भारत की तरफ ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक भी जमाया था. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी.