स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते। टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब हारी हुई बाजी को दिनेश कार्तिक ने जीत में तब्दील कर दिया। और 8 गेंद में ही ऐसी नाबाद पारी खेल दी। जो खुद दिनेश कार्तिक को भी पूरे जीवन याद रहेगी। दिनेश कार्तिक इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में नाबाद 29 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव की वजह से दिनेश कार्तिक नाराज थे, और क्योंकि वो हर मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फाइनल मैच में उन्हें नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया । रोहित ने आगे कहा था कि उन्होंने कार्तिक को फिर समझाया की ये उनकी प्लानिंग का हिस्सा है। उन्हें आखिरी में एक सीनियर और बड़े शॉट खेलने वाला बल्लेबाज चाहिए जो मैच को फिनिश कर सके और वो आप हो। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल का खेल दिखाया और अपने करियर की बेस्ट पारी में से एक खेल दी।

कार्तिक बोले मैं नाराज नहीं बल्कि…
रोहित के इस खुलासे के बाद अब दिनेश कार्तिक ने खुद अपना बयान दिया है। दिनेश कार्तिक ने कहा वो नाराज नहीं बल्कि हैरान थे उन्होंने कहा नाराज थोड़ा भारी शब्द है, मैंने पूरे टूर्नामेंट में नंबर-6 पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन देखा कि विजय शंकर को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। ऐसे में इस फैसले से थोड़ा हैरान रह गया। वास्तव में मैं हैरान था और हां थोड़ा निराश भी।
गौरतलब है कि पूरे मैच में दिनेश कार्तिक को नंबर-6 पर बल्लेबाजी भेजा गया। लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में विजय शंकर जैसे युवा खिलाड़ी को आगे बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। तो वहीं दिनेश कार्तिक को 7वें नंबर पर रखा गया। टीम इंडिया जीत गई तो सवाल जरूर खड़े नहीं हो रहे हैं। लेकिन अगर इस मैच में टीम इंडिया हार जाती तो भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा मिस्टेक होता। क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बल्लेबाजी ऑर्डर में एक्सपेरीमेंट क्रिकेट पंडितों के समझ से भी परे रहा। बहरहाल टीम इंडिया जीत गई। कार्तिक ने 7वें नंबर पर उस तरह की तूफानी पारी खेल दी। जिसकी वजह से टीम इंडिया के कमजोर पहलू दब गए।