Dinesh Lal Yadav News: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जब भी साथ नजर आते हैं, फैंस के बीच तहलका मच जाता है। इन दोनों की केमिस्ट्री गानों और फिल्मों में जितनी जबरदस्त होती है, उतनी ही वायरल भी हो जाती है। इसी कड़ी में अब करीब 9 साल पुराना एक गाना एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है।

आम्रपाली ने ब्लैक साड़ी में ढाया कहर

यह गाना है ‘जाड़ के जुगाड़ काके जा’, जिसे दर्शक आज भी उतनी ही मोहब्बत से देख रहे हैं जितनी रिलीज के समय मिली थी। वीडियो में आम्रपाली दुबे काले रंग की ड्रेस में जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आती हैं। वहीं, निरहुआ पहले उन्हें देखते रह जाते हैं और फिर खुद को रोक नहीं पाते दोनों की जोड़ी स्टेज पर आग लगा देती है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा गाना

फैंस एक बार फिर इस जोड़ी की केमिस्ट्री के दीवाने हो गए हैं। यह गाना इस बात का सबूत है कि आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी का जादू आज भी कायम है। ‘जाड़ के जुगाड़ काके जा’ को 12 जून 2016 को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने को इंदु सोनाली और रजनीश ने अपनी आवाज दी है, जबकि बोल लिखे हैं श्याम देहाती ने। फिलहाल, यह गाना फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan Bhojpuri Song: रक्षाबंधन पर फिर से छाया निरहुआ का भावुक गाना ‘प्यारी बहिनिया’, यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल