शब्बीर अहमद, भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार 13 फरवरी को पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल स्थित बंगले पर कांग्रेस विधायकों को डिनर पार्टी का आयोजन हुआ। 

क्या डिनर डिप्लोमेसी से थमेगी कांग्रेस में मची भगदड़ ? आज कमलनाथ के घर लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, PCC चीफ समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल

वहीं डिनर पार्टी से अंदर की खबर निकलकर सामने आ रही है, सूत्रों की मानें तो कमलनाथ के बंगले में कांग्रेस विधायकों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए।  दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मौजूदगी में सभी विधायकों से हस्ताक्षर करवाए गए है। वहीं इस हस्ताक्षर को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।  

रंगीला दरोगा: महिलाओं से कॉल कर करता है अश्लील बातें, विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की देता है धमकी 

बता दें कि चार दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इधर राज्यसभा की बात करें तो कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित कई नेता भी दावेदारी जता रहे हैं। हालांकि अभी नामों पर विचार मंथन चल रहा है। 

15 फरवरी नॉमिनेशन का आखिरी दिन

15 फरवरी को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। एक सीट के लिए कांग्रेस के कई नेताओं के नाम दौड़ में शामिल है। बता दें कि मध्यप्रदेश से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने को लेकर एमपी कांग्रेस पहले ही पत्र लिख कर आग्रह चुकी है। वहीं कमलनाथ ने भी राज्यसभा चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H