शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स ने प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ा दी है। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अपनी जड़े मजबूत करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के दो दिग्गज नेता कमलनाथ और उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक और नेताओं को डिनर पर बुलाया है। हालांकि यह डिनर दो अलग अलग दिन पर रखा गया है। बता दें कि 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, इस बीच राजनीतिक गलियारों में इस डिनर की काफी चर्चा हो रही है।    

कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स

बता दें कि यह डिनर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 15 दिसंबर को भोपाल स्थित होटल पलाश में रखा है। तो वही कमलनाथ ने 16 दिसंबर को नेताओं और विधायकों को खाने का न्योता दिया है। जिसका आयोजन कमलनाथ के बंगले पर ही किया गया है। 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विभिन मुद्दों को लेकर  कांग्रेस, सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेगी। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। अब यह देखना गौरतलब होगा कि कांग्रेस की इस डिनर पॉलिटिक्स में क्या रणनीति बनाई जाएगी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m