Dipika kakkar और उनके पति अपने बेटे के साथ पहली बार कैमरे के सामने आईं. ये नए पेरेंट्स बेहद खुश नजर आए. हॉस्पिटल से निकलते वक्त दोनों ने पेपराजी को पोज दिए, लेकिन इस वक्त उन्होंने सभी को शोर नहीं करने की हिदायत दी.
Dipika kakkar का बेटा NICU से बाहर आ गया है. इसलिए एक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गईं. Dipika और शोएब को अपने बच्चे के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान ‘अजूनी’ एक्टर ने अपने न्यू बॉर्न बेबी को अपनी गोद में ले रखा था. हालांकि बच्चे का चेहरा किसी को भी नजर नहीं आया, लेकिन अब बेबी और Dipika दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …
पेपराजी ने दी बधाई, दीपिका ने कराया शांत
हॉस्पिटल के बाहर बेबी अपने पापा के गोद में था. उसे पूरे 19 दिन बाद छुट्टी मिली. अपने बच्चे का खास खयाल रखते हुए कपल में सभी को हल्ला नहीं करने की रिक्वेस्ट करते नजर आए. सभी ने उन्हें चिल्ला कर उन्हें बधाई दी, जिस पर थैंक यू बोलते हुए Dipika ने शोर न करने के लिए कहती दिखीं. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
दरअसल, फोटोज क्लिक कराने के दौरान पैपराजी चिल्ला रहे थे और एक्ट्रेस ने उन्हें शोर न करने के लिए कहा, क्योंकि उनका बेबी सो रहा था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें