सीधी। नहर में बस गिरने से मृतक यात्रियों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। इस हादसे में बस ड्रायवर समेत 7 यात्रियों ने तैरकर अपनी जान बचाई। सभी यात्रियों के शव मिलने के साथ ही बचाव कार्य समाप्त हो गया है।

बताया जा रहा है कि बस ओवर लोडेड थी। बस मात्र 32+2 सीटर थी लेकिन उसमें 54 यात्रियों को ठसाठस भरा गया था। बस सीधी से सतना जा रही थी। बस ठसाठस भरी होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और बाणसागर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद ड्रायवर समेत 7 यात्रियों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।