सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 16 फरवरी को हुए बस हादसे के मामले में एक और शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। वहीं 2 अन्य यात्री अभी भी लापता है। जिनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ औऱ होमगार्ड की टीमें लगी हुई हैं।

बाकी दोनों यात्रियों की तलाश छुहिया पहाड़ के नीचे बने 4 किलोमीटर लंब टनल के नीचे से गुजरने वाली बाणसागर नहर में भी की जा रही है। यहां ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से सर्चिंग टीम ऑक्सीजन सिलेंण्डर, हेड लैम्प के साथ टनल में उतरी और तलाशी शुरु की।

आपको बता दें कि 16 फरवारी को 32 सीटर यात्री बस करीब 61 यात्रियों को लेकर सीधी से सतना जा रही थी। बस नहर में गिर गई थी, जिसके बाद 7 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था।

बताया जा रहा है कि बस में कई छात्र भी सवार थे, जो कि एनटीपीसी और आरआरबी की परीक्षा देने जा रहे थे लेकिन हाइवे में जाम लगा था। छात्रों को परीक्षा सेंटर में पहुंचने में देरी ना हो इसलिए ड्रायवर दूसरे रास्ते से बस लेकर जा रहा था जो कि बाणसागर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद ड्रायवर तैरकर बाहर आ गया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।