सीधी। मंगलवार को हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने बुधवार को जिले के रामपुर नैनिक गांव पहुंचे।
मुख्यमंत्री बस हादसे में मृत अनिल गुप्ता के घर भी पहुंचे, इस हादसे में अनिल गुप्ता के बेटे सुरेश गुप्ता उनकी बहू पिंकी और एक पोते की मौत हुई है। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।