भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में यात्रियों से भरी नहर में गिरने के मामले में अब तक 42 यात्रियों का शव बरामद हो गया है। वहीं हादसे के बाद 7 लोगों की जान बचाई गई। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह ने गृह प्रवेश समेत अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से खचाखच भरी बस सीधी से सतना जा रही थी। इसी दौरान बस पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। दुर्घटना के बाद बस ड्रायवर तैर कर बाहर निकल आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और गोताखोंरों की टीम ने बचाव कार्य शुरु किया।