लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 19 हजार से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती निकली है. भर्ती की विज्ञप्ति मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षा कराने वाली कंपनी का चयन करने के साथ ही शासन से आवश्यक अनुमति भी ली जा रही है. विज्ञप्ति जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू हो जाएगा.

बता दें कि डीजीपी मुख्यालय ने बीते दिनों भर्ती बोर्ड को सिपाही के 19,220 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई थी. बोर्ड ने अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की संभावना जताई थी. लेकिन कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के कारण इसमें समय लग सकता है. संभवत: मई के पहले सप्ताह में भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां निकली 317 पदों पर वैकेंसी, सैलरी जानकर खुशी से झूम उठेंगे
विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
बोर्ड PAC में 9837, विशेष सुरक्षा बल में 1341, लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में PAC की महिला वाहिनी के लिए 2282, नागरिक पुलिस में 3245, सशस्त्र पुलिस (पीएसी) में 2444 और घुड़सवार पुलिस के 71 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है. जिसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें