सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा को और अधिक सुदृढ़, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के 125 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बता दें कि इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) को पत्र भेजकर औपचारिक रूप से इन पदों की पूर्ति के लिए मांग की गई है। विभागीय स्वीकृति के अनुरूप तैयार यह मांग भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता और पारदर्शिता से पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सरकार की यह पहल न केवल शासकीय मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ की कमी को दूर करेगी, बल्कि छात्रों को विशेषज्ञ और अनुभवी शिक्षकों से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा भी प्राप्त होगी। इसके चलते राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की नींव और अधिक मजबूत बनेगी।

यह निर्णय राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसके तहत छत्तीसगढ़ को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और उत्कृष्ट बनाना लक्ष्य है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H