![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
साउथ फिल्मों के सुपरहिट डायरेक्ट SS Rajamouli और Mahesh Babu साथ में एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन यह एक सच्ची घटना पर आधारित होगी. जिसकी कहानी राजामौली के पिता केवी विजेंद्र प्रसाद खुद लिखने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी. इस अनटाइटल फिल्म को फ्रेंचाइजी के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के लिए यश की KGF और अल्लू अर्जुन की Pushpa की तरह ट्रिक अपने जाएगी. यह उन मूवी के सीन्स या एक्शन सीक्वेंस की कॉपी नहीं करेंगे, बल्कि वे इन दोनों मूवीज की तरह इसका भी सीक्वल बनाएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान विजेंद्र ने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल हर हाल में बनेगा. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के सीक्वल में स्टोरी बदलेगी लेकिन लीड रोल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-01-at-17.07.42-1-1024x1024.jpeg)
राजमौली की सारी फिल्में हिट
बता दें कि राजामौली (SS Rajamouli) साउथ के एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में करीब 12 फिल्मों को डायरेक्ट किया और इनमें से एक भी फ्लॉप नहीं हुई. उनकी फिल्म RRR देश में नहीं विदेशों में भी छा गई. फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन किया गया है. साथ ही फिल्म के गाने नाटु नाटु.. को बेस्ट डांस सॉन्ग में नॉमिनेट किया गया है. हालांकि अभी ऑस्कर नॉमिनेशन की फाइनल लिस्ट आना बाकी है, जो 12 जनवरी तक आ सकती है. इसके बाद इस फिल्म से लोगों को बड़ी उम्मीद है. अब देखना यह है की फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और कब इसकी झलक सामने आती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक