मुंबई। कुचांले मार रही भारतीय अर्थव्यवस्था का असर कर संग्रह में भी नजर आ रहा है. एडवांस टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी के कारण 17 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88 फीसदी बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. इसमें 9,14,469 करोड़ रुपए का कॉरपोरेशन टैक्स, 9 72,224 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर और 9,72,224 करोड़ रुपए का प्रतिभूति लेनदेन कर शामिल है. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में शिक्षक करा रहे थे हिन्दी विषय में सामूहिक नकल, एक साथ 9 शिक्षकों को किया निलंबित…
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 (17 मार्च तक) के लिए एडवांस टैक्स कलेक्शन 9.11 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22.31 फीसदी ज्यादा है. 9,11,534 करोड़ रुपए के एडवांस टैक्स कलेक्शन में 6.73 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स और 2.39 लाख करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर शामिल है.
इसे भी पढ़ें : अब पेमेंट के लिए सिर्फ घड़ी ही काफी है… एयरटेल ने लॉन्च किया पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और खासियत…
यही नहीं चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक करीब 3.37 लाख करोड़ रुपए का रिफंड भी जारी किया जा चुका है. ग्रॉस बेसिस पर रिफंड समायोजित करने से पहले, प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.27 लाख करोड़ रुपये था, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 18.74 फीसदी ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें : मुर्दा सिस्टम… कोरोना काल में हुई थी मौत, चार साल से मर्च्यूरी में पड़े-पड़े कंकाल में तब्दील हुईं लाशें…
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा “वित्त वर्ष 2023-24 (17 मार्च, 2024 तक) के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के प्रोविजनल आंकड़े बताते हैं कि शुद्ध संग्रह 18,90,259 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23) की इसी अवधि में यह 15,76,776 करोड़ रुपये रहा था. इस संग्रह में सालाना आधार पर 19.88 फीसदी की बढ़त हुई है”.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक