Direct Tax Collections 2023: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में 9 जुलाई 2023 तक कुल टैक्स कलेक्शन 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि से 14.65 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का ये डेटा जारी किया है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक प्रत्यक्ष कर संग्रह में प्रगति देखी जा रही है. वहीं 9 जुलाई तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि से 14.65 फीसदी ज्यादा है.
रिफंड को छोड़कर प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल से 15.87 फीसदी ज्यादा है. एक तिमाही से कुछ अधिक समय के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजट अनुमान का 26.05 प्रतिशत है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से 9 जुलाई 2023 तक करदाताओं को 42,000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में जारी रिफंड से 2.55 फीसदी ज्यादा है.
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का सीजन चल रहा है. ऐसे में आयकर विभाग ने ट्वीट कर करदाताओं को बताया है कि आसानी से विदेश यात्रा के लिए जल्द से जल्द आयकर रिटर्न दाखिल करना क्यों जरूरी है। आयकर विभाग ने करदाताओं से आकलन वर्ष 20232-4 के लिए आयकर रिटर्न 31 जुलाई 2023 से पहले दाखिल करने का अनुरोध किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक