अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड पर जारी सियासत के बीच बीजेपी और सरकार की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जो सीधी घटना का वीडियो वायरल हुआ है वो कमलनाथ सरकार के समय का है. प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है. अभी पूरी रिपोर्ट आएगी और सब साफ हो जाएगा. ऐसा वातावरण आपकी सरकार में था, आपका गुण्डीज़्म चल रहा है. पार्टी कार्यकर्ता होने को लेकर कहा कि अभी सभी बात रिपोर्ट में साफ़ होनी है. रिपोर्ट आने पर सब बताया जाएगा.

सीधी के बाद इंदौर में आदिवासियों के साथ अमानवीयता ! दो युवकों का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, बोले-  शिवराज जी आखिर….

आदिवासियों पर अत्याचार पर तत्काल हुई कार्रवाई

कमलनाथ और आदिवासी विधायकों की राज्यपाल से मीटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग है. 24 घंटे झूठ बोलते हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो कोई भी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है. आदिवासी समाज के भाई और बहन, चाहे दलित समाज के भाई और बहन के मामले हो उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई तो हुई ही है.

RSS के गोलवलकर पर टिप्पणी का मामलाः दिग्विजय के खिलाफ अब उज्जैन में एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज

कमलनाथ पर बोला हमला

मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ आप का दोहरा चरित्र है. मैंने सुना है आज आपके साथ कैबिनेट के मंत्री रहे उमंग सिंघार भी साथ है. उनके ऊपर क्या आरोप है मैं पूछना चाहता हूँ ऐसा प्रकार के अपराधी तत्व आपके साथ है. एक बहन ने उनके प्रताड़ना से आत्महत्या कर ली थी अभी केस पेंडिंग है. कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आपके हाथ का सने हुए हैं. ये पूरा मध्य प्रदेश जानता कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आपके हाथ का सने हुए हैं. ये पूरा मध्य प्रदेश जानता है.

एमपी में बीजेपी को झटका! BJYM मंडल निवास की कार्यकारिणी ने दिया सामूहिक इस्तीफा! पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus