
कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार अपराध रोकने का कितना भी दावा कर ले, लेकिन बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कल राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि को अपराधियों ने उनके चैंबर में घुसकर 5 गोली मार दिया. जिससे सुरभि की मौत हो गई. अपराधी खुलेआम घटना के अंजाम देकर मौके वारदात से फरार भी हो गए.
चैंबर में घुसकर चलाई 5 गोली
दरअसल, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अस्पताल में दर्जनों कर्मचारी होने के बावजूद भी वे लोग अस्पताल के दूसरे तल्ले पर सुरभि के चैंबर में घुस गए. इस दौरान 2 अपराधी एक साथ चैंबर में घुसकर ताबड़तोड़ 5 गोली सुरभि पर चला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पटना पुलिस अभी भी इस मामले की जांच की ही बात कर रही है. अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
वहीं, अस्पताल में लगे सीसीटीवी भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है. इसीलिए फुटेज भी ठीक से नहीं आ रहा है. पटना पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. अब देखना यह है की इस मामले में पटना पुलिस को अपराधियों का सुराग कब तक लगता है, लेकिन जिस तरह की घटना राजधानी पटना में हुई है. कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर उठता है कि आखिर पटना पुलिस अपराध रोकने में विफल क्यों है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,4 लोगों की मौके पर हुई मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें