शिवम् मिश्रा, रायपुर. करोड़ों की ठगी करने वाला रियलकाॅन लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गौरंगो राय को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. गौरंगो ने कई लोगों को लुभावने स्कीम का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी. 500 से अधिक लोगों ने चिटफंड कंपनी में करोड़ों का निवेश किया था.
जानकारी के अनुसार ठगी का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने स्कीम मेच्योर होने के बाद अपना पैसा मांगने गए. लेकिन आरोपी पैसे लौटाने से पहले ही कंपनी बंद कर फरार हो चुका था. जिसके बाद लोगों ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बता दें कि सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ पुलिस को चिटफंड में संलिप्त फरार डायरेक्टरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को रायपुर में दर्ज प्रकरणों में संलिप्त डायरेक्टरों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.
चिटफंड के फरार डॉयरेक्टरों की जांच में जुटी टीम को जानकारी मिली कि आरोपी डॉयरेक्टर अपनी पहचान छुपाकर कोलकत्ता में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम भूपेश ने लोगों को ठंड से बचाने सभी जिले के कलेक्टरों को दिया निर्देश, जानिए सीएम ने क्या कहा
उक्त चिटफंड के प्रकरण में आरोपी डायरेक्टर आशीष सरकार की मृत्यु हो चुकी है. संदीप पोराई एवं शहाबुद्दीन खान फरार है. संदीप पोराई के नाम पर करोड़ों की सम्पत्ति और 2 बड़े होटलों की जानकारी मिली है। संदीप पोराई के विरूद्ध कोलकाता में अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है. पुलिस प्रकरण में शामिल बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ में जमीन फर्जीवाड़ा: 13 डिस्मिल की जगह 3 एकड़ जमीन की करा ली रजिस्ट्री, अब न्याय की गुहार लगा रही महिला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक