सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के गिरीराज होटल की डॉयरेक्टर नेहा पुरोहित ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मुझे, मेरी बेटी और मेरी मां को प्रताड़ित किया जाता है और ये प्रताड़ित करने का सिलसिला पिता की मौत होने के बाद से शुरू हुआ है. प्रताड़ित करने वाले और कोई नहीं बल्कि मेरे ही परिवार से मेरे भाई, भाभी और भतीजे हैं. मामला संपत्ति हथियाने को लेकर है, जिस वजह से पीड़िता को इस हद तक तंग किया जाता है.
पीड़िता का आरोप है कि भाई और भतीजे को किसी बड़े नेता का संरक्षण मिल रहा है. जिसके चलते शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. महिला का कहना है कि इसी वजह से उसे प्रताड़ित किया जाता है. अगर आगे भी कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यपाल के समक्ष इच्छामृत्यु की मांग करुंगी.
इस मामले में गंज थाने के थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि महिला शिकायत पर एफआईआर हो चुकी है. महिला खुद को डायरेक्टर कहती है. परिवारों के बीच में सम्पत्ती को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. महिला शादी होकर अपने ससुराल चली गई थी और उसका तालाक हुआ तो वापस अपने मायके में रहने लगी और सम्पत्ती पर अपना अधिकार जमाने लगी. वो खुद को होटल गिरीराज की डायरेक्टर बताती है, जबकि उस होटल को उसके भाई, भतीज के द्वारा चलाया जा रहा है. महिला के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज है, क्योंकि उसने होटल में रिसेप्शन के लोगों के साथ बद्तमीजी की थी और मारपीट भी की थी. ये पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है.