राजधानी से आए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य निदेशक के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद निदेशक ने सबसे पहले अटेंडेंस रजिस्टर को अपने कब्जे में लिया. निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर ने कई विसंगतियां पाई. अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल था. जिस पर उन्होंने सख्त कर्रवाई की बात कही है.
हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि उन्होंने सोनभद्र स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने ओपीडी में कुल 25 में से 7 डॉक्टरों को अनुपस्थित पाया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में काफी अव्यवस्था है. निरीक्षण के दौरान उन्होने हॉस्पिटल के गेट पर एक जमीन पर पड़े एक मरीज को देखा. पूछने पर मरीज ने बताया उसे इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने निजी अस्पताल जाने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर निरीक्षण
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर एके सिंह सुबह 9 बजे ही अस्पताल पहुंच गए थे. इस दौरान ओपीडी में डॉक्टर गायब थे. ये देखकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही अस्पताल के गेट पर पीने के पानी का संकेतक लगाने, वार्डों में साफ-सफाई और मरीजों के खाने की गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन दिया. इसके अलावा उन्होंने अनुपस्थित मिले डॉक्टरों और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : बकरियां चराने गई बच्ची पर मगरमच्छ ने किया हमला, बचाने गए पिता भी घायल
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक