सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक और SCERT के डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक पद का कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक तिहाई असाक्षरों को साक्षर करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी. यह न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के तहत होगा.

साथ ही कहा कि अब बुनियादी साक्षरता व अंक ज्ञान के साथ उन्हें कौशल विकास जीवन कौशल वित्तीय साक्षरता कानूनी साक्षरता डिजिटल साक्षरता सतत शिक्षा और बुनियादी शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा. राणा ने कहा कि एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एससीआरटी में 28 सितंबर से कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है.

राणा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अब स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क प्रौढ़ शिक्षा के लिए बनाया जाएगा, जिसमें आगामी 10 वर्ष की कार्य योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत महापरीक्षा अभियान में शामिल लगभग दो लाख शिक्षार्थियों के डाटा सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल में 3 दिन के भीतर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के सफल शिक्षार्थियों को एनआईओएस नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. इसके लिए 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए गए.

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के प्रशांत पांडे दिनेश टॉक परियोजना सलाहकार निधि अग्रवाल नेहा शुक्ला यूनिसेफ सलाहकार डॉ मनीष वत्स विकास भदोरिया सहित कर्मचारियों ने राणा से सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया.