फिल्म निर्माता विशाल फुरिया (Vishal Furia) की अपकमिंग फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2) 11 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले विशाल ने छोरी और भारतीय सिनेमा में हॉरर जॉनर के बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात किया है.

छोरी 2 पर बोले विशाल फुरिया
बता दें कि इंटरव्यू में बात करते हुए विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने कहा कि छोरी 2 का जन्म ऑर्गेनिक था. बेशक, भाग 1 के अच्छे प्रदर्शन के साथ, सीक्वल बनाने में लाभ हैं. लेकिन, मैं चाहता था कि कहानी अपने आप विकसित हो और बताई जाने के लिए तैयार हो. कुछ सालों में भारत में बनी कुछ हॉरर फिल्मों में छोरी भी शामिल है, जिसे हॉरर के दीवाने सहित बड़े पैमाने पर फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
हॉरर जॉनर की फिल्मों में कमी के बारे में बात करते हुए विशाल फुरिया (Vishal Furia) कहते हैं, “हमने अच्छी हॉरर फिल्में नहीं बनाई हैं, क्योंकि कोई भी हॉरर बनाने की कला और शिल्प के बारे में बात नहीं करना चाहता. जम्पस्केयर एक दिलचस्प उपकरण है, लेकिन मेरा मानना है कि एक भयानक माहौल बेहतर काम करता है. मुझे याद है कि मैंने ए नाइटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट देखी थी और फ्रेडी (क्रूगर, फिल्म का खलनायक) सालों तक मेरे साथ रहा. धीमी गति से जलने वाली फिल्में हमेशा लंबे समय तक चलती हैं.”
जब विशाल फुरिया (Vishal Furia) से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय फिल्म निर्माताओं ने अब तक हॉरर के साथ न्याय नहीं किया है, तो उन्होंने कहा, “हमने अभी तक इसकी सतह को भी नहीं छुआ है. पारंपरिक हॉरर की लोककथाओं, पौराणिक कथाओं के संदर्भ में हमें बहुत कुछ बताना है. हमारे पास सामाजिक बुराइयाँ बहुतायत में हैं और अब तकनीकी बुराइयाँ सामने आएंगी. भारत एक बहुत ही अलग देश है. हम पश्चिम से अलग दर्शक हैं. अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2) साल 2021 में आई फिल्म छोरी की अगली कड़ी है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने किया है. इस फिल्म में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक