भोपाल। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के भोपाली यानी होमोसेक्सुअल होना वाले बयान को लेकर विवाद गहरा गया है. इस बयान को लेकर राजनतिक गलियारों में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री का यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है. इनको तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए.
माफ़ी मांगे, नहीं तो करवाएंगे FIR- जयवर्धन सिंह
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सस्ती लोकप्रियता और पैसों के लालच ने इनका सिर घुमा दिया है. हमारे प्रदेश की राजधानी पर यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है. इनको तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए. अगर नहीं तो क्या हमारे गृहमंत्री जी इन पर FIR दर्ज करवायेंगे?
ये विवेक का निजी अनुभव- दिग्विजय
विवेक अग्निहोत्री के होमोसेक्सुअल वाले बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”.
जब भोपाल की पहचान ही नवाबों से होती थी तो ‘शौक़’ भी उनके ही जाने जाते थे- बीजेपी।
बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट कर कहा कि इसमें विवेक अग्निहोत्री की क्या गलती ? जब भोपाल की पहचान ही नवाबों से होती थी, तो ‘शौक़’ भी उनके ही जाने जाते थे. अब पहचान राजा भोज और रानी कमलापति से है, तो धर्म संस्कृति और शौर्य की चर्चा होती है.
विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा था ?
विवेक अग्निहोत्री ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि ‘मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि, भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है. किसी भोपाली से पूछिए. मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा. लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं. नवाबी शौक वाला व्यक्ति है.
भोपाल में डायरेक्टर और सीएम ने किया पौधारोपण
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. विवेक ने मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने स्मार्ट पार्क में कश्मीरी पंडितों के साथ पौधारोपण किया. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अपने भाई-बहनों के दर्द पीड़ा त्याग की कहानी को दिखाने में पांच साल लग गए. टैक्स फ्री करने के लिए शिवराज जी का बहुत धन्यवाद. मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखा की कोई व्यक्ति रोज़ पौधा लगाता है. मध्य प्रदेश मई जेनोसाइड म्यूज़ीयम बनाने की इजाज़त दें.
मप्र में बनेगा जेनोसाइड म्यूजीयम– सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री को बहुत धन्यवाद दूंगा. जो उन्होंने कश्मीरी भाई बहनों का दर्द सामने लाया. ये मूवी नफ़रत फैलाने के लिए नहीं है. ये सच्चाई सामने लाती है. अब और कोई जगह काश कभी कश्मीर ना बने. विवेक जी आप म्यूज़ीयम की योजना बनाइए. राज्य सरकार आपकी पूरी मदद करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें