रायपुर. प्रतिनियुक्ति के कर्मचारियों पर कार्रवाई के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र जारी किया है. जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शासकीय सेवकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण कार्रवाई करने में परेशानी हो रही थी. अब इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिया है. जिसके मुताबिक प्राचार्य स्तर पर कार्रवाई के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सक्षम अधिकारी होंगे.

वहीं व्याख्याता पर कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय सक्षम अधिकारी होंगे. शिक्षक पर कार्रवाई के लिए संभागीय संयुक्त संचालक अधिकृत होंगे. इसके अलावा सहायक शिक्षक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे. साथ ही विभागीय जांच के बाद तमाम दस्तावेज के साथ कार्रवाई के लिए इन अधिकारियों के पास भेजना होगा.