सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ में 5 हजार शिक्षक भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल शिक्षा सचिव को संशोधित प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5000 शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया जारी है. संशोधित प्रस्ताव को स्कूल शिक्षा विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

लोक शिक्षण संचालनालय ने सचिव स्कूल शिक्षा को संशोधित प्रस्ताव भेजा है, जिसमें सहायक शिक्षक के लिए 2000, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के लिए 200, शिक्षक कला संकाय कृषि, अंग्रेजी एवं संस्कृति के लिए 1500, खेल शिक्षक एवं योग शिक्षक के लिए 300 पद पर भर्ती का प्रस्ताव शामिल है. वहीं व्याख्याता अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत कंप्यूटर एवं कला समूह के लिए एक हजार पद शामिल हैं.