कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान की यात्रा के दौरान गंदी और शर्मनाक करतूत सामने आई है। सेना के एक जवान ने ट्रेन में अपने बर्थ पर टॉयलेट कर दी। टॉयलेट नीचे महिला यात्री पर गिरी। बताया जाता है कि जवान नशे में धुत था। करतूत हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग (छत्तीसगढ़) जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच की है। महिला ने घटना की शिकायत अपने पति से की। पति ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की लेकिन सूचना पर कोच में पहुंचे आरपीएफ जवानों ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो इस बात से नाराज पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्री से ऑनलाइन माध्यम से की।

महिला ने लिखित शिकायत नहीं की

आनन फानन में ट्रेन के कोच में RPF बल पहुंचा, जहां नशे में धुत जवान ने प्रेशर में टॉयलेट होने की बात कही। हालांकि आरपीएफ टीआई संजय कुमार आर्य का कहना है कि मामले में ग्वालियर स्टेशन पर अटेंड किया गया था लेकिन शिकायतकर्ता महिला की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। ऐसी स्थिति में ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था। झांसी स्टेशन पर भी एक बार फिर आरपीएफ जवानों ने कोच में पूछताछ की लेकिन कोई लिखित शिकायत न होने के चलते आगे की कार्यवाही नहीं की गई।

अमरवाड़ा उपचुनावः कांग्रेस को झटका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम भलावी का कांग्रेस में आने से इंकार

बता दें कि ट्रेन में यात्रा कर रही महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे जवान पर बर्थ पर ही पेशाब करने का आरोप है। ऐसे में अब इस मामले में शिकायत रेल मंत्रालय तक पहुंची है, लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि इसको लेकर ट्रेन के TC से मेमो लेकर जानकारी मांगी गई है जिसके आधार पर आगे कार्रवाई देखने मिल सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m