सड़क पर सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट बहुत जरूरी है, बिना हेलमेट लगाए आपको ड्राइव नहीं करना चाहिए. कुछ लोग इस नियम का बहुत अच्छी तरह से पालन करते हैं, और रोजाना हेलमेट लगा कर ही बाहर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान गंदे हेलमेट को लगाने से बचें.
अगर आप रोजाना सिर पर गंदा हेलमेट लगाएंगे तो आपको स्किन और बालों से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. गंदे हेलमेट को लगाने से बालों में आने वाला पसीना बालों को कमजोर कर देता है, और बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए हेलमेट और सिर को साफ रखना चाहिए. आप बहुत देर बाद घर लौटें हैं तो बालों को अच्छी तरह धोकर साफ करें.
इसके साथ ही आपको ये ध्यान रखना है हेलमेट का फोम अच्छी क्वॅालिटी का हो नहीं तो सिर में इंफेक्शन हो सकता है. आज हम आपको हेलमेट लगाते समय इंफेक्शन से बचने के उपाय, गंदे हेलमेट से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएंगे.
गंदे हेलमेट से हो सकती है बीमारियां
स्कैल्प रिंगवार्म (Scalp Ringworm)
स्कैल्प रिंगवार्म या दाद एक तरह का फंगल इंफेक्शन है जो गंदगी के कारण स्कैल्प पर हो जाता है. स्कैल्प रिंगवार्म होने पर खुजली और जलन हो सकती है. ये इंफेक्शन एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.
डर्मटाइटिस (Dermatitis)
ये त्वचा रोग है जिसमें किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है और एलर्जी होने पर सूजन, सिर पर पपड़ी जमने की समस्या हो सकती है. डर्मटाइटिस के लक्षण में खुजली, ब्लीडिंग भी शामिल है. अगर आप गंदा हेलमेट लगाते हैं तो इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं.
सेबोरिक एग्जिमा (Seborrhoeic Eczema)
गंदा हेलमेट लगाने से एग्जिमा की बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में सिर पर पपड़ी जम जाती है और त्वचा लाल हो जाती है. ज्यादा खुजली होने पर ब्लीडिंग भी हो सकती है. ये बीमारी सिर के साथ-साथ गर्दन और मुंह या स्किन के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती है.
सोरायसिस (Psoriasis)
सोरायसिस एक त्वचा रोग है जो वैसे तो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है पर ज्यादातर ये सिर पर होता है. इसका एक कारण गंदा हेलमेट भी हो सकता है. इस बीमारी के होने पर स्कैल्प में मोटी परत जम जाती है.
सिर पर जूं होना (Lice)
जूं छोटे कीड़े होते हैं जो बालों पर ग्रो कर सकते हैं. अगर आप गंदा हेलमेट पहनेंगे तो सिर पर जूं हो सकती है क्योंकि अपने शरीर की सफाई का ध्यान न रखने वाले लोगों को जूं की समस्या हो जाती है. अगर आपके बाल गंदे होंगे या गंदे सर्फेस से टच होंगे तो जूं हो सकती है.
इंफेक्शन से बचने के लिए गंदे हेलमेट को ऐसे करें साफ इंफेक्शन से बचने के लिए आपको सही तरह से हेलमेट की सफाई करना आना चाहिए, हेलमेट को साफ करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1- इंफेक्शन से बचने का आसान और सटीक उपाय है आप हेलमेट को नियमित तौर पर साफ करें.
2- हेलमेट को हर हफ्ते साबुन और पानी से धोना चाहिए.
3- हेलमेट लगाने से पहले आपको उसे एक साफ ब्रश से रोजाना झाड़कर साफ करना चाहिए.
4- हेलमेट को साफ करने के लिए आप एक बाल्टी में गरम पानी भर लें और उसमें माइल्ड शैम्पू या साबुन का पाउडर डालें.
5- ब्रश की मदद से पूरे हेलमेट को रगड़कर साफ करें.कुछ देर के लिए हेलमेट को साबुन लगाकर छोड़ दें. एक और बार साफ ब्रश से हेलमेट को रगड़ें. अब साफ पानी से हेलमेट को धो लें.
6- जर्म्स को मिटाने के लिए यूवी रेज़ फायदेमंद होती है, इसलिए हेलमेट धोने के बाद उसे धूप में ड्राय करना न भूलें.