इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के संत सिंगाजी ताप परियोजना (Shree Singaji Thermal Power Project) की राखड़ किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रही है। राखड़ बांध के पाइप लाइन लीकेज के माध्यम से बहाई जा रही है, जिससे किसानों के खेत में गंदा पानी पहुंचने से फसल को नुकसान हो रहा है। वहीं जलकुआं गेट के समीप किसानों के खेतों में राखड़ का पानी जमा हो रहा है। जिसके कारण किसानों को लाखों की फसल खराब हो रही।
सिंगाजी परियोजना के फेस-1 राखड़ बांध से सीपेज का पानी ओवरफ्लो होने से जलकुआं गांव में स्थित किसानों के खेतों में जा रहा है। जानकारी के अनुसार लगभग 15 से अधिक किसानों के खेतों में पानी भर रहा है। जिसके कारण फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है।
ऐसे में कई किसान इससे आक्रोशित हो रहे हैं। जिसके चलते किसानों ने सड़क पर डंपर निकलने वाली जगह लकड़ी बांधकर रास्ता बंद कर दिया। जा मामले की जानकारी परियोजना अफसर को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक