एक स्पा सेंटर (Spa Centre) जहां गंदा काम चल रहा था, वहां पुलिस ने दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां बाहर से युवतियों को बुलाकर बुलाकर सेक्स रैकेट का गंदा काम किया जाता था. पुलिस की जांच में पता चला कि ग्राहकों से 1000 रुपए लेते थे और युवतियों को 500 दिया जाता था. पूरा मामला गुजरात के सूरत का है. सूरत पुलिस ने पालें पॉइंट में स्थित त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित हैप्पी फैमिली स्पा (Happy Family Spa) में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा प्रबंधक, चार युवतियों और दो ग्राहकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्पा (Spa) मालिक को वांटेड घोषित किया है. Also Read: स्टडी: अगर महिलाएं करें सेक्स की पहल, तो रुकने का नाम नहीं लेती…

जानकारी के अनुसार पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पालें पॉइंट के पास त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स में स्थित हैप्पी फैमिली स्पा (Happy Family Spa) में मसाज की आइ सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, पुलिस ने डमी ग्राहक के जरिए सेक्स रैकेट की पुष्टि करने के बाद स्पा में छापेमारी करके मैनेजर देवेंद्रनाथ दास, चार युवतियों और दो ग्राहकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से दो हजार पर नकद जब्त किया है. पुलिस की पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि स्पा का मालिक सोहेल अब्दुल मंडल है. वह बाहर से युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाता है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से शहर के वेसू, पार्ले पॉइंट समेत इलाकों में चल रहे स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों से चल रहा था. सलांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई इलाकों में स्पा बंद करवा चुकी है. वहीं कुछ इलाकों में अभी भी चोरी छीपे स्पा में सेक्स रैकेट चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्यप्रदेश चुनाव में फ्लॉप साबित हुए कांग्रेस के ये दिग्गज, देखिए किसे कहां से मिली हार
- Madhya Pradesh Election Result 2023: धार की 7 में से 2 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस ने 3 सीटों पर मारी बाजी
- जनादेश स्वीकार्य : कुमारी सैलजा ने की प्रेसवार्ता, कहा- कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया, उम्मीद है लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी बीजेपी
- CG BREAKING: छत्तीगसढ़ में बंपर जीत के बाद कल रायपुर में होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
- Chhattisgarh Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 54 सीटों के साथ भाजपा सरकार की वापसी, जानिए पूरे 90 विधानसभा में कौन कितने वोट से जीते…