उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों में छापा मारकर 13 लड़कियों समेत 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस की इस छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि नजीराबाद क्षेत्र में स्थित सरदार आया सिंह कॉम्पलेक्स में स्थित तीन स्पा सेंटरों में सेक्स रैकट चल रहा है।
गुरुवार को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल और अपर पुलिस उपायुक्त की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान मौके से पुलिस ने कुल 13 लड़कियां और सात लड़कों को गिरफ्तार किया।
सीपी बीपी जोगदंड को काफी समय से नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार व एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
पुलिस फोर्स ने गुमटी नंबर पांच स्थित आईडीबीआई बैंक के आया सिंह कॉम्प्लेक्स में तीन स्पा सेंटरों पर छापा मारा। यहां से 13 महिलाओं व सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि स्पा सेंटर में मसाज के साथ महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था।
15 सौ से दो हजार वसूलते थे
युवकों से 15 सौ से दो हजार रुपये वसूले जाते थे। एक दिन में 10 से 20 युवक हर स्पा सेंटर में पहुंचते थे। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।
शिकायतों के बाद भी पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह 11 से शाम आठ बजे तक युवकों का आना जाना लगा रहता था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। वहीं, स्पा सेंटर संचालक पुलिस से सेटिंग होने का दावा करके हमेशा विवाद पर उतारू रहते थे।
40 से 70 हजार जाता था किराया
स्पा सेंटर के संचालकों ने कॉम्प्लेक्स में पूरा अपार्टमेंट किराये पर ले रखा है। सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर का संचालन करने के लिए मकान मालिक को 40 से 70 हजार रुपये प्रति माह तक का किराया चुकाया जा रहा था। इसके पहले 15 अक्तूबर 2022 को पुलिस ने रावतपुर थाना क्षेत्र में व्यापार का पर्दाफाश किया था।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक