रायपुर। चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन कोपलवाणी में आज अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन. इसमें दिव्यांग बच्चों को सांकेतिक भाषा की जानकारी दी गई.
अंतराष्ट्रीय सांकेतिक सप्ताह के तहत मूक बधिर बच्चो के लिए कार्यरत संस्था कोपलवानी द्वारा विगत सप्ताह भर से विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसके तहत बच्चो ने डांस, पेंटिंग कम्पीटिशन, नाटक, फैशन शो आदि के माध्यम से मनमोहम प्रस्तुतियां दी. आज सांकेतिक सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में बच्चों को पुरष्कार वितरण किया गया.
कोपलवानी आश्रम के स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीआईएसएफ चैयरमेन ओर कांग्रेस नेता नितिन भंसाली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. नितिन भंसाली ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और शारीरिक ओर कुदरती कोई कमी की वजह से आप इन्हें किसी से कम नही आंक सकते. नितिन ने कहा है जो टेलेंट इन बच्चो में है वो किसी स्वस्थ व्यक्ति में भी नहीं होता उन्होंने इन बच्चों को भगवान का स्वरूप कहा,
नितिन भंसाली ने सांकेतिक सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया, इस अवसर पर उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए शासन और स्वयं की तरफ से हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वाशन दिया.