परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बीते दिनों कलेक्ट्रेट में बैटरी वाली साइकिल के लिए एक दिव्यांग ने गुहार लगाई थी। उसने जमकर हंगामा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ट्राई साइकिल की गुहार लगाई थी। लेकिन 7 दिनों के अंदर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका मांग पूरी कर चेहरे उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।  

दरअसल, 2 साल से बैटरी वाली ट्राई साइकिल की मांग कर रह दिव्यांग अशफाक खान बीते मंगलवार हुई कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में बिफर पड़ा था। उसने कहा था कि उसे 2026 में बैटरी वाली ट्राइ साइकिल देने के लिए कहा गया था, वह दी जाए। इस पर प्रशासन का कहना था कि वह पात्रता में नहीं आता है। उसे हाथ वाली साइकिल दी जा सकती हैं लेकिन वह उसे लेने के लिए तैयार नहीं था।

इसे लेकर दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा करते हुए प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई थी। दिव्यांग का कहना था कि उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उसे 2 साल से चक्कर लगवाए जा रहे हैं जबकि वह बैटरी वाली ट्राई साइकिल से अपना रोजगार करना चाहता है।

जब उसकी मांग नहीं सुनी गई तो कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उसे बैटरी वाली ट्राई साइकिल दी। मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने दिव्यांग से बात ही की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m