अनमोल मिश्रा, सतना। बीते गुरुवार को विद्युत कंपनी में पदस्थ चपरासी रामनरेश वर्मन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपमान का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पिछले दिनों वह ट्रेन में यात्रा कर रहा था। पीड़ित रामनरेश वर्मन सीट में बैठा था, तभी दिव्यांग आरोपी राजेन्द्र कुमार सोनी पिता त्रिवेणी सोनी निवासी संग्राम कॉलोनी पहुंचा और सीट देने को कहा। रामनरेश ने अपशब्द कहते हुए धक्का दे दिया। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने रेकी कर पता लगाया। गुरुवार को ट्रेन पकड़ने के दौरान उस पर गोली चला दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है। हमले के समय का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें विकलांग आरोपी घटना स्थल से एक पैर से लड़खड़ाते भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस अब इस फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाइक सवारों से लिफ्ट लेकर भागा था।

यह भी पढ़ें: दिव्यांग ने MPEB कर्मचारी को मारी गोली, लूट की नीयत से फायरिंग का शक, नकली पैर छोड़कर एक टांग से कूदकर हुआ फरार

जानकारी के अनुसार, चपरासी रामनरेश रोज की तरह ड्यूटी खत्म कर अपने गांव नौगांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान प्रेमनगर अंडरब्रिज के पास आरोपी ने अचानक उनके सीने पर कट्टा अड़ा दिया और गोली मार दी। हमला होते ही रामनरेश जमीन पर गिर पड़े, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद रामनरेश ने हिम्मत जुटाते हुए आरोपी से कट्टा छीन लिया। इसी संघर्ष के बीच आरोपी का नकली पर भी घायल के हाथ लग गया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। 

इसके बाद वह किसी तरह सीधे कोतवाली थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कट्टा और नकली पैर को जप्त कर लिया और आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घायल रामनरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H