हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। जमीन संबंधी विवाद से परेशान होकर एक दिव्यांग महिला महासमुंद जिले के ग्राम बिरकोनी में अपनी बहन के घर के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गई है. दिव्यांग महिला के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है. गोबरा नवापारा की दिव्यांग महिला तुलसी साहू अपनी छोटी बहन राजकुमारी साहू के घर बिरकोनी महासमुंद में रहती है. 60 प्रतिशत दिव्यांग तुलसी ने गरियाबंद जिले के पीपरखेड़ी में 7 साल पहले 0.35 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी. रजिस्ट्री स्टाम्प, बी1, नक्शा, भुईया रिकार्ड में 0.35 हेक्टेयर जमीन उनके नाम पर दर्ज है. तुलसी अब उस जमीन को बेचकर महासमुंद में जमीन लेना चाह रही है. जिसके लिए तुलसी ने पटवारी से नकल मांगा तो पटवारी ने इनकी जमीन 0.31 हेक्टेयर होने का हवाला देते हुए उतने ही जमीन का नकल देने की बात कह रहा है.
तुलसी ने इसकी शिकायत गरियाबंद कलेक्टर से जन चौपाल में की. लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद तुलसी ने इसकी शिकायत महासमुंद कलेक्टर से की तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो तुलसी ने गरियाबंद और महासमुंद कलेक्टर कार्यालय में आमरण अनशन की सूचना देकर 15 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठ गई हैं.
दिव्यांग तुलसी साहू और उनके परिजन का कहना है कि जब सारे रिकार्ड में हमारी जमीन 0.35 हेक्टेयर है तो हम नकल 0.31 हेक्टेयर का क्यों लें, जब तक हमारे प्रकरण का समाधान नहीं निकलता आमरण अनशन पर बैठी रहूंगी. वहीं महासमुंद एसडीएम का कहना है कि मामला गरियाबंद का है. मैंने जानकारी ली तो पता चला कि जमीन वास्तव में 0.31 हेक्टेयर है, बेचने वाले ने बढ़ा कर बेचा है. गरियाबंद राजस्व अधिकारी से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक