राजनांदगांव. शहर के बलदेवबाग मील चाल क्षेत्र के एक कुंए में दिव्यांग युवक की डूबने से मौत हो गई है. आसपास के लोगों की सूचना के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकल गया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

राजनांदगांव शहर के मील चाल के पास स्थित एक कुएं में दिव्यांग युवक की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. युवक कुएं के समीप बैग लेकर बैठा हुआ था. उसी दौरान युवक ने कुएं के भीतर छलांग लगा दी. इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवाया. युवक कुएं में गिर गया या फिर उसने जानबूझकर कुएं में छलांग लगाई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


युवक के कुएं में डूबने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. मृतक के बैग से पुलिस को आधार कार्ड मिला, जिसमें उसकी पहचान करण मारकंडे उम्र लगभग 23 साल के रूप में हुई है. मृतक ग्राम लिटिया का निवासी है. घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.


छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें