पीयूष जायसवाल, उज्जैन। नागदा के बिरला ग्राम थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता महिला की गुमशुदगी, आत्महत्या और बाद में अपहरण जैसी फिल्मी कहानी वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई है। पुलिस ने इस फिल्मी कहानी वाली एपिसोड का खुलासा करते हुए अपहरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नागदा के बिरला ग्राम थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पति ने दर्ज कराई थी। इस बीच जांच के दौरान महिला के परिजनों से पुलिस को एक वीडियो मिला। वीडियो में महिला द्वारा चंबल नदी में कूदकर जान देने का वीडियो संदेश भेजा गया था। इससे पुलिस की जांच की दिशा बदल गई। वीडियो मैसेज के आधार पर चंबल नदी में युवती की लाश की तलाश शुरू की। गोताखोर की मदद भी ली गई। पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बारीकी से जांच की तो मामले में नया टिवस्ट आ गया। नदी के आसपास एक महिला को दो युवकों के साथ बाइक पर बुरखा पहने गुजरते देखे जाने की जानकारी हुई। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस पहुंची और महिला जिंदा मिली। महिला को पुलिस अभिरक्षा में लेने पर अपने को सुरक्षित महसूस कर पूरी घटना का खुलासा किया।

महिला ने बताया कि उसकी शादी के पूर्व मायके में रहने वाले सादिक से वह बातचीत करती थी। परिजनों की समझाइश के बाद उसने सादिक से बात करना बंद कर दी थी। परन्तु युवक द्वारा शादी के बाद भी महिला को फोन लगाकर धमकाने लगा और शादी के लिए दबाव बनाया। नहीं मानने पर ससुराल में पुरानी बातें बताकर बदनाम करने की धमकी दी। धमकी से डरकर महिला राजी हो गई। घर से बिना बताए चम्बल नदी किनारे युवक से मिलने पहुंची।

युवक के कहने पर वाट्सऐप काल कर नदी में कूदने का वीडियो बनाया और परिजनों को भेज दिया। जिसके बाद युवक अपने दो दोस्तों अजय और लाला को महिला को बाइक से इंदौर के पास पीथमपुर बुलाया था। जहां पुलिस ने दबिश देकर महिला को बरामद किया और पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस द्वारा मामले में मुख्य आरोपी सहित दो युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी करण सिंह पाल, थाना प्रभारी बिरला ग्राम नागदा ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus