वॉशिंगटन/बीजिंग. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह इस सप्ताह भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें निराशा है कि उनके चीनी समकक्ष शी जिनिपंग जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. इससे पहले दिन में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्विंग पहुंचेंगे.
व्हाइट हाउस ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रपति बाइडन दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सात सितंबर को भारत पहुंचेंगे. आठ सितंबर को वह इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
उधर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक बयान में कहा कि भारत गणराज्य की सरकार के निमंत्रण पर राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली क्विंग नौ और 10 सितंबर को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रवक्ता माओ ने भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन से शी की अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया. वह इस सप्ताह जकार्ता में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे. प्रधानमंत्री ली आसियान शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने के फैसले से अवगत करा चुके हैं, क्योंकि उन्हें यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित करना है. वह पिछले साल नवंबर में भी जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे.