बुरहानपुर/आगर मालवा/खंडवा। लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गई है और बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया है।
पहाड़ी इलाकों में हो रही झमाझम बारिश के कारण ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से ताप्ती खतरे के निशान के पास बह रही है। राजघाट की नवनिर्मित पुलिया डूबने से महज 15 फीट ही बची है। वहीं नदी किनारे बने मंदिर पानी में डूब चुके हैं। बढ़ते हुए जलस्तर को देखने बड़ी संख्या में लोग नदी की पुलिस पर पहुंचे।
आगर मालवा जिले में हो रही बारिश से नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध पांडवकालीन मां बगलामुखी माता मंदिर मार्ग पर स्थित नाला उफान पर आ गया है। जिससे मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया और मंदिर आने वाले भक्त परेशान होते दिखाई दिए।
इसके साथ ही सुसनेर शहर में नरबदिया नाला उफान पर आ गया है। जिसकी वजह से कई घरों में पानी घुस गया और घरों का सामान तेज बहाव के साथ बहने लगा। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने घर के बह रहे सामान को बचाने के लिए नाले में उतरा और खुद भी तेज बहाव में बह गया। वहीं एक मारुति वेन भी नाव की तरह तैरती नजर आई, जिसे बहने से बचने का प्रयास करते हुए 2 युवक दिखाई दिए।
आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील में पुलिस पार कर रहा ग्रामीण मोटरसाइकिल सहित तेज बहाव में बह गया। हालांकि तैरकर उसने अपनी जान बचा ली लेकिन उसकी मोटरसाइकिल बह गई।
उधर खंडवा जिले में भी हो रही बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई। यहां पानी भरने से सड़क तालाब के रुप में परिवर्तित नजर आई। वहीं बारिश का पानी लोगों के घरों तक दाखिल हो गया। इस दौरान लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा।
देखिये वीडियो