अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश के नदी नाले उफान पर है। निचली बस्तियों सहित कॉलोनियों के घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। प्रदेश के कई जिलों में ब्लैकआउट है। राजधानी के 80 फीसदी से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल है। तेज बारिश के कारण मरम्मत करने में बिजली अमले को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

बता दें कि कल रात से ही तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश से राजधानी भोपाल का हाल बेहाल है। बिजली नहीं होने से आम जनता परेशान है। बिजली कर्मचारी लाइन सुधारने में जुटे है। इधर कलियासोत के सात
भदभदा के 5 और केरवा डैम के पांच गेट खोले गए हैं। तेज आंधी बारिश के बीच सड़कों पर गिरे पेड़ से परेशानी हो रही है। भोपाल में कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। पेड़ गिरने के चलते बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पॉश इलाकों में ज्यादा पेड़ गिरने की घटना हो रही है। कई पुराने पेड़ हवा के कारण जड़ से उखाड़ कर गिर गए। निगम में पेड़ गिरने की लगातार शिकायतों के कॉल आ रहे हैं।

भारी बारिश के कारण कोतवाली थाना के पास एक मकान गिर गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। बारिश को देखते हुए भोपाल में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई है। आज मंगलवारा इलाके में मटकी फोड़ कार्यक्रम था। कल चौक बाजार में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना था। बारिश के कारण नहीं खुले बाजार। भोपाल के सभी बड़े बाजार बंद है। इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क धवस्त हो गया है। कॉल ड्रॉप और नेटवर्क नहीं होने की शिकायतें बढ़ गई है। तेज बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। जगह-जगह जलभराव से जाम की स्थिति बनी है। कोलार इलाके में बड़ी संख्या में कारे फंसी हुई है।

कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने के कारण बिजली सप्लाई बाधित है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने की अपील की है। कंपनी उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रही है।

प्रिय उपभोक्ता,
विगत रात्रि से हो रही लगातार वर्षा की वजह से प्रदेश में बिजली के बुनियादी ढांचे को क्षति हुई है। बिजली व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू करने में पूरा बिजली अमला रातभर से प्रयासरत है। तेज बारिश एवं बाढ़ की विषम परिस्थितियों में भी कंपनी के लाइन कर्मचारियों द्वारा काम करते हुए शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से आग्रह है कृपया धैर्य बनाये रखें आपकी विद्युत आपूर्ति को शीघ्र ही सामान्य कर बहाल कर दिया जाएगा।

कुमार इंदर,जबलपुर। सांसद विवेक तंखा ने किया ट्वीट कर भारी बारिश से तबाही पर निशाना साधा है। लिखा ये जर्जर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रदेश की तस्वीर है। भ्रष्टचार की भेंट चढ़ी कई बांध,रोड, पुलिया। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों का जन जीवन प्रभावित है। जबलपुर सहित पूरे मध्यक्षेत्र में नदी नाले उफान पर है।

ड्राइवर की लापरवाही ने ली 3 जान: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत, पीतांबरा माई के दर्शन कर लौट रहे थे घर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus