बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में इन दिनों गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हुए बुजुर्ग पति पत्नी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में तीखी नोकझोंक: BJP और कांग्रेस नेता के बीच जमकर हुई बहस, VIDEO वायरल

मामला नोहटा थाना की बनवार चौकी के ग्राम हरदुआ मानगढ़ का है। जहां गरज चमक के साथ बारिश के चलते हो रही थी। इसी से बचने के लिए खेतों से लौट रहे बुजुर्ग दंपति सहित एक अन्य व्यक्ति महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पहाड़ी पिता लल्लू आदिवासी (56), पत्नी प्रेम रानी (50) और टिक्कू आदिवासी (28) को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया।

28 साल की महिला ने की आत्महत्या : जांघ पर लिखे 3 मनचलों के नाम और लगा ली फांसी, आग की तरह फैली सनसनी

जहां पर वृद्ध पहाड़ी आदिवासी को मृत घिषित कर दिया। वहीं पत्नी प्रेम रानी और टिक्कू आदिवासी का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। लेकिन कुछ समय बाद उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला प्रेम रानी की भी मौत हो गई। वहीं टिक्कू आदिवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका उपचार किया जा रहा है। बुजुर्ग पति-पत्नी दोनों के शव के पंचनामा पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं शासन प्रशासन के द्वारा निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण आकाशीय बिजली गिरने के संभावित खतरे से सतर्क नहीं हो पा रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m