दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ राहत लेकर आया है. बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिसने गर्मी से राहत दिलाई है. शुक्रवार सबह-सुबह तेज बारिश हुई. बारिश ने दिल्ली में जलभराव रोकने की तैयारियों को लेकर किए जा रहे तमाम दावों की पोल खोल दी. सड़कें बारिश के पानी से लबालब हैं. मिंटो रोड पर बारिश का पानी जमा होने से एक कार लगभग पूरी तरह डूब गई है.
दिल्ली में जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. इसमें जल निकासी के लिए चर्चा की जाएगी. मेयर शैली ऑबेराय का कहना है कि दिल्ली के लोगों को इस तरह की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा. अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव वाली जगहों का जायजा ले रहे हैं.
दिल्ली में भारी बारिश के बीच सुबह कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने बताया कि शहर के जलभराव वाले इलाकों में तकनीकी खराबी और एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. अधिकारियों ने बताया कि द्वारका, जंगपुरा और लक्ष्मीनगर के लोगों ने बताया कि इन क्षेत्रों में सुबह बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई.
दिल्ली में भारी बारिश के बीच एलजी की बैठक
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आज दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ की सभी संबंधित एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें गंभीर जलभराव, बिना गाद वाले नालों के ओवरफ्लो से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की, क्योंकि वास्तव में मानसून का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है.
उपराज्यपाल ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. इसकी जानकारी उपराज्यपाल ऑफिस ने दी है.
सभी इलाकों में बाढ़ के हालात का जायजा ले रहे सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “24 घंटों के अंदर दिल्ली में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. 1936 के बाद जून में इतनी बारिश हुई है. जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घरों में भी पानी गया है. मैं सुबह से अलग-अलग इलाकों में जाकर देख रहा हूं. पानी को निकालने की कोशिश है. 2 बजे सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है.”
भारी बारिश की वजह से जल मंत्री आतिशी के आवास समेत दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हुआ. सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया, प्रमुख सड़कें और चौराहे जलमार्ग में बदल गए और इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. जिसमें दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के आवास पर जलभराव को दिखाया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री आतिशी के घर के बाहर और अंदर भी पानी भरा हुआ है.
शशि थरूर के बंगले में भरा पानी
लुटियंस दिल्ली में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बंगले में भी पानी भर गया है. थरूर ने X पर लिखा, यह लुटियंस दिल्ली में मेरे घर के ठीक बाहर का कोना है. सुबह उठकर देखा तो मेरा पूरा घर-कमरे एक फीट पानी में डूबे हुए थे. कालीन और फर्नीचर, जमीन पर मौजूद सभी चीजें बर्बाद हो गईं. जाहिर तौर पर आसपड़ोस में बरसाती पानी की नालियां जाम हो गई हैं, इसलिए पानी को निकलने की कोई जगह नहीं है. लोगों को करंट लगने के डर से सुबह 6 बजे से ही बिजली बंद कर दी. अपने संसद सहयोगियों को जानकारी दी कि मैं नाव के बिना वहां नहीं पहुंच सकता. लेकिन शहर सड़कों से पानी निकालने में कामयाब रहा और मैं समय पर पहुंच गया. थरूर केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक